>पिता यहां से रह चुके विधायक,
>वर्तमान विधायक रामदास सोरेन से हार चुके थे पिछला विधानसभा चुनाव,
> प्रदीप बालमुचू वर्तमान में राज्यसभा के सांसद
संवाददाता,जमशेदपुर,11 नवम्बर
राजनिती में परिवार वाद दिन पर दिन हावी होता जा रहा हैं इस बार झारखंड प्रदेश के पुर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सासंद प्रदीप बालमुचु ने अपने बेटी डॉ सिंड्रेला बलमुचू को घाटशिला से टिकट दिलाने में सफलता प्राप्त किये हैं.
जमशेदपुर के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित की गईं डॉ सिंड्रेला बलमुचू की उम्र 26 साल है .13 अक्टूबर 1988 को जन्मी सिंड्रेला महज 26 साल की हैं। कांग्रेस से टिकट मिलने पर वह काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसके लिए वे जी जान लगा देंगी। उन्होंने कहा कि मंगलवार से ही वे अपने प्रचार की शुरुआत करेंगी। सिंड्रेला की मानें, तो घाटशिला से उनका पुराना रिश्ता है, क्योंकि यहां के लोगों ने उनके पिता प्रदीप कुमार बलमुचू को भी विधायक चुना था। वे कहती हैं कि यहां की जनता इस बार उनका समर्थन करेंगी। सिंड्रेला 14 नवंबर को नामांकन भरेंगी। उन्होंने कहा कि नामांकन के समय काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता घाटशिला अनुमंडल कार्यालय जाएंगे। इसके बाद चुनाव प्रचार में लग जाएंगे। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की जनता उनके साथ है। वे हमें वोट करेंगे। प्रचार के लिए कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाई जाएगी। प्रचार प्रसार जोरशोर से शुरू है। इसमें और तेजी लाई जाएगी। कार्यकर्ता का मनोबल बढाया जाएगा।
Comments are closed.