संवाददाता.जमशेदपुर, 16 नवम्बर
झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह अपने समर्थको के साथ विधानसभा क्षेत्र के कई बस्तीयों में पदयात्रा कर जनसम्पर्क अभियान चलाया और लोगों से समर्थन देने की अपील की। अभय सिंह ने लोगों से अपील किया की आपने वर्तमान जनप्रतिनिधि को 20 वर्षों तक मौका दिया मैं आपसे क्षेत्र के विकास के लिए केवल 60 महीने का वक्त मांगता हुंँ। मैं क्षेत्र में विकास के लिए हर वो सार्थक प्रयास करूंगा जिसके लिए क्षेत्र की जनता मोहताज है। हमारे शहर को मैट्रो शहरों में गिना जाता है, लेकिन हकिकत में सुविधा गांवों से भी बदतर है। वर्षों से बस्ती वासी पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए तरसते रहे हैं, और हमारे जनप्रतिनिधि केवल 20 वर्षों से दिवास्वप्न दिखाते आ रहे है। हर चुनाव में बस्तिओं को मालिकाना हक दिलाने के नाम पर वोट मांगते हैं और चुनाव खत्म होतेे हीं लोेगों का ध्यान बंटाने के लिए तरह -तरह के बहाने शुरू कर देते है। आप क्षेत्र के विकास के लिए हमंे एक मौका दे, ंहम आपकी उम्मीदों में खरा उतरने का पुरा प्रयास करूंगा।
इस दौरान टेल्को .सिदगोडा़ एवं बारीडीह बाजार में जनसम्पर्क किया और सभी दुकानदार से मिलकर वोट मांगे। जनसम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से मदन सिंह, शंभु कामथ विद्युत साव, आदि शामिल थे।
Comments are closed.