पूर्णिया:- रूपौली मे सांसद कुशवाहा ने दिया करोड़ो के सड़क का तोहफ़ा, किया शिलान्यास

164

शहनवाज

पूर्णिया।

रूपौली मे सांसद संतोष कुशवाहा विधायक बीमा भारती संयुक्त रुप से प्रधानमंत्री सड़क योजना का शिलान्यास किया. जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजुद रही ।

शिलान्यास स्थल पर सांसद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास से पिछड़े इस इलाके का समुचित विकास ही मेरा मकसद है। इसी कड़ी में सांसद ने कहा कि कोयली सिमड़ा पंचायत (पश्चिम) के इस महत्वपूर्ण सड़क की स्वीकृति दिलाकर लोगों के खिदमत में शिलान्यास करने आया हूँ ।
मुझे आपके दुःख दर्द की समझ है कि किस तरह मोटरसाईकिल से चेहरे पर रूमाल रखकर आवश्यक कार्य हेतु रूपौली व पूर्णियाँ की यात्रा आप आजतक करते रहे है। पर मैं आपसबों को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि बहुत जल्द सड़क पुल – पुलिया की समस्या से आपको निजात दिलाने की मैं हर संभव प्रयास करूँगा । सांसद ने जानकारी देते हूए कहा कि जिले की दो महत्वपूर्ण सड़क (1) रूपौली से विजय लालगंज भाया मोहनपुर एवं (2) धमदाहा से बिहारीगंज भाया बड़हरा को पी0 डब्लू0 डी0 विभाग में स्थानान्तरित कर रोड के सुदृढ़ीकरण कार्य कराने का स्वीकृति मिलने जा रही है, जिसके लिए मैं लंबे समय से प्रयासरत था। प्रधानमंत्री सड़क के अलावा,मुख्यमंत्री सड़क एवं जीटीएनएसवाई से भी काफी सड़कें बनने वाली है। इसके अलावे सरकार ने बिजली के क्षेत्र में भी काफी काम कर रही है । अभी पूर्णियाँ में 4 पावरग्रिड का निर्माण किया गया है एवं दर्जनों सब स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है । लोगों को घर तक मुफ्त बिजली कनेक्शन दी जा रही है साथ ही किसानों को सस्ती एवं सुलभ खेती के लिए उनके खेत तक अलग फिडर से बिजली पहुँचाकर सिंचाई की सुविधा दिलाने के क्षेत्र में भी कार्य की जा रही है । मैं ग्रामीणों से यह आग्रह करना चाहता हूँ कि जो सड़क का निर्माण किया जा रहा है उसमें आप भी सहयोग करें एवं गुणवत्ता की निगरानी करें ।

इस मौके पर रूपौली विधायक श्रीमती बीमा भारती ने भी मंच साझा करते हुए माननीय सांसद का विशेष तौर पर आभार प्रकट करते हुए रूपौली विधानसभा क्षेत्र के विकास में उनके योगदान की प्रशंसा की एवं यहां किये जा रहे कार्यो यथा प्रधानमंत्री सड़क योजना, मुख्यमंत्री सड़क एवं पुल – पुलिया के लिए मेरे साथ -साथ सांसद महोदय दिन रात एक किये हुए है । मेरा मानना है कि सभी जन प्रतिनिधि विकास करना चाहते है । स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा उठाए गये मांग पर विधायक ने इसी वित्तीय वर्ष में पुस्तकालय निर्माण का आश्वासन उपस्थित जन समूह को दिया ।

इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती क्रांति देवी ने माननीय सांसद का अभार प्रकट करते हुए इस पिछड़े इलाके के विकास में उनके प्रयास की भूरी – भूरी प्रशंसा की । उन्होंने कहा यह क्षेत्र वर्षो से उपेक्षित था लेकिन आज सांसद के प्रयास से इलाके के लिए सुखद क्षण लेकर आया है । सड़क नहीं होने की वजह से शादी समारोह आयोजित कराने में दिक्कत होती रही है साथ ही वर्षात के समय में प्रशव पीड़ा का दंश भी महिलाऐं झेलती रही है । सड़क ही विकास का मार्ग प्रसस्त करता है  इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता जवाहर यादव, जिला जदयूनगर अध्यक्ष नीलू सिंह पटेल, मंच संचालक दयानंद मंडल, सुरेन्द्र मंडल एवं कैलाशमुनि, जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ महेश्वरी मेहता, प्रकाश कुमार सिंह, भाजपा नेता राजेश गोस्वामी, फलका प्रखंड अध्यक्ष विवेका पटेल, युवा जदयूनगर अध्यक्ष अविनाश कुमार,अजीत भगत, अमरेन्द्र कुशवाहा,जिला अध्यक्ष तकनीकी प्रकोष्ठ पुरण सिंह पटेल, प्रदीप कुमार मेहता, सांसद प्रतिनिधि रूपौली संतोष मंडल, जदयू नेता बबलू मंडल, सतीश साह, मुकुन्द कुमार,प्रताप मंडल, रूपौली प्रखंड प्रमुख शंकर बिहारी यादव, भिखारी जी, मिथिलेश बाबू, सरपंच प्रतिनिधि कुन्दन बिहारी, सुरेन्द्र मंडल, मुखिया सुलोचना देवी, पप्पु मंडल, धुसरपट्टी मुखिया शांति देवी, रामचंद्र मंडल, डॉ० जनार्दन प्रसाद, संतोष जायसवाल एवं अन्य दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More