पुलिस ने संदेह के आधार पर घटना स्थल से दो को पकङा
अमीत मिश्रा,जमशेदपुर.19 जनवरी
जमशेदपुर के मुसाबनी थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को हुए पुलिस और नक्सली मुठभेङ मे घायल हुए पुलिस कर्मी दुखाई मुर्मू की स्थिती अभी तक नाजुक बनी हुई है।वही डाक्टरो ने जवान के सर से गोली निकाल ली है.वही घटना स्थल से पुलिस ने दो युवको को पकङा है .उसे पकङ कर पुछताछ की जा रही है।
गार्ड की स्थिती ठीक होने पर एम्स जाएगा घायल गार्ड
पुलिस और नक्सली के मुठभेङ में घायल हुए गार्ड दुखाई मुर्मू की स्थिती नाजुक बनी हुई है। वही जिला पुलिस ने उसे बेहत्तर ईलाज के लिए दिल्ली जाने की व्यवस्था कर रखी है हालाकि टाटा मुख्य अस्पताल प्रबंधन गार्ड की स्थिती को देखते हुए अभी बाहर जाने की ईजाजत नही दे रहे है।यदि गार्ड की स्थिती थोङी भी नार्मल होगी तो उसे ईलाज के लिए एयर एबंलेस के द्रारा दिल्ली ले जाया जा सकता हैं.।
नक्सली का शव पोस्टमार्टम होगा मंगलवार को
वही मुठभेङ के दौरान मारे गए नक्सली कुवंर मुर्मू का शव का मेंगलवार को पोस्टमार्टम होगा।और पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के देख रेख मे होगा। फिलहाल मारे गए नक्सली का शव एम जी एम अस्पताल के शीत गृह में रखा हुआ है.
दो से पुछताछ कर रही है पुलिस
वही इस मामले मे जिला पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगो को रविवार को ही घटना स्थल से पकङा हैं।और उससे पुलिस पुछताछ कर रही हैं।
गौरतलब है कि रविवार की शाम को पुलिस को गुप्त सुचना मिली की मुसाबनी थाना के बिक्रमपुर गांव में टुसू मेला में नक्सली आए हुए है उसी सुचना पर जिला पुलिस जब पहुँची तो पुलिस को देखते ही नक्सलियो के द्वारा फांयरिग किया जाने लगा और इस फायरिंग में एस पी अभियान के बॉडी गार्ड को सर पर गोली लग गई और वह गंभीर रुप से घायल हो गय़ा.इसी के जबाब मे पुलिस के द्वारा फांयरिंग की गई .इस दौरान सैकङो गोलियो दोनो ओर से चली ।
गोली बारी मे एक नक्सली की मौत हो गई और बाकी भागने में सफल रहे। मारे गए नक्सली की पहचान मुसाबनी के दलमा कोचा गांव के रहने वाले कुवंर मुर्मू के रुप में की गई ।उस पर नक्सली मामलो के कई मामले दर्ज है.उन्होने कहा कि घटना स्थल से एक नाईन एम एम का पिस्तोल और 3.15 की 5 गोली बरामद की गई है।
Comments are closed.