पाकुड़।
शहर में ट्रैफिकव्यवस्था,शौन्दर्यीकरण,बिजली पेयजल सहित विभिन्न समसयाओं को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने बैठक की।बैठक में उपायुक्त ए मुथुकुमार सहित जिले के पदाधिकारी,शहर के प्रबुद्ध नागरिक,समाजसेवी,शिक्षाविद सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।बैठक में ट्रैफिक और शहर का सौंदर्यीकरण पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।एसपी ने कहा कि शहर के मेन रोड साइड पर ईंट,बालू,या अन्य सामग्री से लदा ट्रेक्टर,ट्रक आदि खड़ा नही करने दिया जाएगा,बाइक को जहां तहां खड़ा नही करें ट्रैफिक नियम का पालन हर हाल में करना होगा।टेम्पू का राइट साइड ड्राइवर एवं पीछे का सीट पर रॉड फिक्स करने,हेलमेट पहनकर पुलिस द्वारा पब्लिक को पूरे शहर में जागरूक करने का निर्देश दिया।बिना लाइसेंस का वाहन किसी भी कीमत में नही चलाने की बात कही।एसपी ने शहर का सौंदर्यीकरण पर भी चर्चा किया।मुख्य सड़क किनारे फुटपाथ दुकानदार को एक जैसा रंग कूड़ेदान में कचरा जमा करने का निर्देश दिया।नगर परिषद को प्रचार प्रसार कर प्रतिदिन कूड़ा उठाव करने,थाना,स्कूल,सरकारी कार्यालय के सामने नियमित साफ सफाई करने,प्रत्येक वृहष्पतिवार को सामूहिक सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।कहा आमजनता को अभियान से जोड़ना है।शहर के गंदे पड़े तालाबों को वार्ड पार्षद और कमिटी गठित कर सफाई अभियान चलाने की बात कही।डीसी आवास और पुराना सदर अस्पताल के सामने फुटपाथ दुकानदारों को हटाने की बात कही।बैठक में बिजली,पानी,खराब चापाकल,स्वास्थ्य,चिकित्सा सहित ड्राप आउट बच्चे को विद्यालय से जोड़ने की बात कही गई।प्रत्येक रविवार 11 बजे से 12 बजे तक सभी थानों में पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर रिलेशनशिप को लेकर समसयाओं को सुलझाने का निर्देश दिया गया।शहर में कही भी अगर जुआड़ी, आसामाजिक तत्वों दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस को दे।एसपी ने कहा जिले से पलायन रोकने के लिए श्रम विभाग के पदाधिकारी से सहयोग प्राप्त कर जिले में रोजगार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।समय समय पर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाने का निर्देश दिया।
Comments are closed.