*पाकुड़ ।।
लिट्टीपाडा विधान सभा उप चुनाव के लिये आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया । सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस एवम अर्धसैनिक बल तैनात है। पाकुड़ कण्ट्रोल रूम में पाकुड़ के उपायुक्त एस पी सहित सभी अधिकारी उपस्थित । गोपीकांदर प्रखंड कार्यालय कंट्रोल रूम में दुमका के उपायुक्त एवम एसपी उपस्थित । सभी मतदान केंद्रों में मतदाता कतारबद्ध हो कर मतदान कर रहे हैं । गोपीकांदर के मतदान केंद्र संख्या 257 में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण उसे रिप्लेस किया जा रहा है । इवीएम मशीन खराबी की शिकायतों पर उसे बदलने या ठीक करने की त्वरित करवाई की
Comments are closed.