पाकुड़ ।
गत मंगलवार को स्थानीय एक होटल के बाहर प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश की भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई पिटाई की जांच करने गुरूवार को आयुक्त संथाल परगना डाॅक्टर प्रदीप कुमार एवं डीआइजी राजकुमार लकड़ा घटना स्थल पर पहूँचे ।उन्होंने होटल के रजिस्टर, जिस सुइट में स्वामी अग्निवेश ठहरे थे उसकी जांच की ।साथ ही होटल मालिक महबुल शेख के अलावा उनके स्टाफ तथा आसपास के दुकानदारों से भी घटना के संबंध में पूछताछ की ।साथ ही सदर अस्पताल जाकर स्वामी अग्निवेश का इलाज करने वाले डॉक्टर एवं स्टाफ से भी जानकारी ली ।मौके पर पाकुड़ डीसी दिलीप कुमार झा, एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, एसडीओ जीतेन्द्र कुमार देव, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह आदि मौजूद थे। साथ ही आयुक्त एवं डीआइजी ने परिसदन के बंद कमरे में अखिल भारतीय आदिम जनजाति पहाड़िया विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण मालतो तथा वादी (शिकायत कर्ता)से भी विस्तृत जानकारी ली ।
अंत में प्रेस को संबोधित करते हुए आयुक्त संथाल परगना डाॅक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि अभी हमारी जांच जारी है ।हम घटना से संबंधित विडीयो तथा सी सी टीवी फुटेज की भी जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगे ।वहीं डीआइजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है ।इस दिशा में हमारी कार्रवाई जारी है ।
उल्लेखनीय है कि घटना के बावत पाकुड़ नगर थाना में कांड संख्या 142/18के आधार पर भादवि की धारा 147,148,149,323,307, 379,427 तथा 3 (।।)एससी/ एसटी अत्याचार निरोध अधिनियम 1989 के तहत आठ लोगों के खिलाफ नामजद तथा 92 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है
Prev Post
Comments are closed.