गणेश झा


पाकुड़ ।
जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के महारो स्थित भारतीय स्टेट बैंक में देर रात आधा दर्जन अपराधियों गैस कटर के माध्यम से ताला काटकर दो मॉनिटर की चोरी कर ली।वही वाल को काटने का असफल प्रयास किया गया। वहीँ सुरक्षा में लगे तीन चौकीदार को बंधक बना लिया गया था।जब बैंक के तह खाने तक नही पहुँच पाए तो अपराधी फरार हो गए।घटना स्थल पर एसडीपीओ सहित जवान पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।