पलामू ।
रामगढ प्रखंड के चोरहट पंचायत के पंचायत सेवक सरयू प्रसाद यादव को मंगलवार को एसीबी की टीम ने 5 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी चैनपुर ब्लाॅक परिसर से हुई है. वह यहां इंदिरा गांधी आवास योजना के एक लाभुक से पांच हजार रुपये रिश्वत ले रहा था._
_इंदिरा गांधी आवास योजना के लाभुक नारायण यादव से रिश्वत की दूसरी किश्त लेने के दौरान ही एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसे धर दबोचा. बताया जाता है कि नारायण इंदिरा आवास का लाभुक है. योजना के तहत मिलनेवाली राशि की दूसरी किश्त उपलब्ध कराने के लिए सरयू ने नारायण से 5 हजार रुपये मांगी थी._
_नारायण ने पलामू थाना के एंटी करप्शन ब्यूरो में इसकी शिकायत दर्ज करायी. 7 अगस्त 2017 को कांड संख्या 23/17 दर्ज कर ब्यूरो ने मामले की जांच की, तो शिकायत सही पायी गयी. इसके बाद मंगलवार को एसीबी ने जाल बिछाया और घूसखोर सरयू प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. सरयू राय पलामू के छतरपुर के मदनपुर का रहनेवाला है._
_यहां बताना प्रासंगिक होगा कि एसीबी ने वर्ष 2017 में अब तक 84 भ्रष्ट लोगों को गिरफ्तार किया है. सरयू पलामू जिला में एसीबी का 12वां शिकार है.
Comments are closed.