पलामू।


सिमडेगा बनो नक्सली मुठबेड में शहीद हुए थानेदार बिद्यपति सिंह के पैतृक गांव पलामू जिला के पाटन सिक्की मेराल पहुँचे सदर एसडीओ नैनशी सहाय व डीएसपी हिरालाल रवि।मुख्यमंत्री द्वारा घोषित की गई 10 लाख का चेक शाहिद की पत्नी सुमन को दिया।
गौरतलब है कि सिमडेगा मे नक्सली और पुलिस के मुठभेड़ में बानो थाना प्रभारी विधापति सिहं और एक सिपाही शहीद हो गई थे।