पलामू – जिला के हुसैनाबाद महिला थाना में बैरांव गांव के नावाडीह गांव निवासी अरुण पासवान की पत्नी प्रेमशीला देंवी जो चार बच्चों की मां है, उसने गांव के पारा शिक्षक रामजीत पाल के खिलाफ हुसैनाबाद के महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रेमशीला देवी के अनुसार वह चार बच्चों की मां है। उसके घर पारा शिक्षक रामजीत पाल का आना जाना था। दोनो के बीच प्रेम हो गया। पारा शिक्षक ने प्रेमशी को शादी का प्रलोभन देकर 18 अप्रैल 2017 से अबतक शारीरीक संबंध बनाता रहा। शादी की बात करने पर वह टाल मटोल करने लगा। लगातार प्रेमशीला ने रामजीत पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। प्रेमशीला ने बताया कि अब उसके पति भी सबकुछ जान गये हैं। अब वह न घर की रही न घाट की। उसने कहा कि रामजीत पर भरोसा किया उसने धोका दे दिया. महिला ने बताया कि उसका प्रेमी शादी शुदा नहीं है. महिला थाना के प्रभारी गणेश केवट ने बताया कि महिला के लिखित आवेदन पर पारा शिक्षक रामजीत पाल पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. महिला प्रेमशीला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि थाना कांड संख्या 10/2018 दर्ज कर लिया गया है।
Comments are closed.