पलामू।
रांची से दिल्ली जा रही गरीबरथ एक्सप्रेस से रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीम ने देशी शराब के 130 पाउच जब्त किये हैं। रेलवे पुलिस के अनुसार शराब बिहार भेजी जा रही थी। गरीबरथ की जी-टू बोगी में 10 नंबर बर्थ पर लावारिस हालत में बैग रखा हुआ था। जांच के दौरान पाया गया कि बैग में शराब है। कंट्रोल रूम ने डालटनगंज आरपीएफ और जीआरपी को इस संबंध में सूचना दी थी।
इधर एक अन्य मामले में गरीबरथ एक्सप्रेस के जी -11 बोगी के 76 नंबर बर्थ पर सफर कर रहे व्यक्ति ने पुलिस से गोली चलने की शिकायत की थी। व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि लातेहार और बरवाडीह के बीच उसके बर्थ के शीशे पर गोली चली है। डालटनगंज रेल थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि पत्थर से बर्थ के पास शीशे को नुकसान पंहुचा है। उन्होंने बताया कि ट्रैक की मरम्मत के दौरान संभवत: कोई पत्थर ट्रैक के पास से उड़ कर टकरा गया हो। उन्होंने बताया कि गोली नहीं चली है।
Comments are closed.