पलामू।
5 हज़ार घुस लेते निगरानी के हथे चढ़ा पंचायत सेवक
आज लगभग 10 बजे बरवाडीह एसडीपीओ आवास के समीप एक चाय की दुकान के पास उस समय हड़कंप मच गयी जब बरवाडीह के छेचा पंचायत में कार्यरत पंचायत सेवक राजेंद्र उरांव को निगरानी की टीम ने फ़िल्मी अंदाज में घुस की 5 हजार राशि लेने के बाद गिरफ्तार किया । निगरानी के पलामू डीएसपी ने बताया कि राजेंद्र उराँव के द्वारा छेचा पंचायत के पुटुआगढ़ निवासी बुधनी देवी के कूप निर्माण की योजना में पंचायत सेवक के द्वारा भाऊचार के 15000 की राशि निकासी के बदले 5000 रुपये घुस की मांग की गयी थी जिसकी शिकायत लाभुक के पुत्र के माध्यम से निगरानी को की गयी थी जिसके बाद कार्यवाई करने हुए राजेंद्र उराँव को गिरफ्तार किया गया । वही राजेंद्र उराँव की गिरफ्तारी के बाद लगभग आधे घण्टे से अधिक प्रखंड कार्यालय से कर्मी गायब हो गए थे ।
Comments are closed.