पटना।
राजधानी पटना के पुलिस लाइन में शराब पीने के आरोप में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल सिंह सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस ने बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन से जुड़े निर्मल सिंह और शमशेर खान को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। वहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है। निर्मल सिंह की खबर सामने आने के बाद से ही बिहार में पूरे पुलिस महकमे में अफरातफरी मच चुकी है। पुलिस प्रशासन इस वक्त काफी सकते में है।इस गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्यों में नाराजगी की बात सामने आ रही है। वहीं दूसरी ओर पटना पुलिस का कहना है कि कानून का उल्लंघन करने वाले और शराब पीने वाले को बख्शा नहीं जायेगा।
Comments are closed.