राहुल राज
पटना।
बाहुबली विधायक अनंत सिंह आज बेऊर जेल से निकले। उनके जेल से निकलने से पहले ही बेऊर जेल के बाहर काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। बड़ी संख्या में समर्थको के काफिले के साथ अनंत सिंह अपने घर पहुंचे।
कल ही गया की स्थानीय अदालत ने दो साल पहले बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के खिलाफ आपत्तिजनक और जातिवादी टिप्पणियां करने के मामले में निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को जमानत दे दी थी। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सच्चिदानंद सिंह ने पिछले सप्ताह मोकामा से विधायक द्वारा दायर जमानत आवेदन पर आदेश पारित किया।
मिली जानकारी के मुताबिक गया से जमानत के आदेश से संबंधित कागजात बेऊर जेल पहुंचने के बाद उन्हें रिहा किया गया। अनंत सिंह की रिहाई को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है। रिहाई की खबर सुनकर अनंत सिंह के समर्थक काफी खुश थे और कल से ही उनके स्वागत की तैयारी में लगे हुए थे। अनंत सिंह के विधायक आवास के आस-पास चहल-पहल बनी हुई है।
[29/04, 16:01] Rahul Jahanabad: 22 महीने बाद बेउर जेल से रिहा हुए बाहुबली नेता अनंत सिंह, बाढ़ के लिए हुए रवाना
बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह शनिवार को बेउर जेल से रिहा हो गए. जेल से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि मैं 22 महीने से जेल में था और मैं रिहा हो गया हूं. उन्होंने कहा कि अभी मैं जेल से बाहर आया हूं और लोगों से मिलने के बाद आपलोगों से बात करूंगा.जेल से निकलने से बाद अनंत सिंह का बाढ़ के लिये रवाना हो गये हैं.
गौरतलब है कि शुक्रवार को कोर्ट ने अनंत को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से जुड़े एक मामले में राहत देते हुए जमानत दे दी.
अनंत सिंह के खिलाफ 16 फरवरी, 2015 को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के भांजे उपेंद्र मांझी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें कहा गया था कि 11 फरवरी, 2015 को एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर मोकामा विधायक अनंत सिंह ने उनके मामा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को नीचा दिखाने और प्रताड़ित करने के उद्देश्य से उनके लिए अपशब्द कहे थे.
Comments are closed.