राजेस तिवारी
पटना | सिवान की जेल में बंद राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के नए रूप की तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है ,राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पहली बार अपना गेटअप बदला है ,हालाकी सीवान पुलिस ने दावा किया है की ये पुरानी तस्वीर है | अब तक उनके बेशुमार समर्थको या मीडिया ने उनकी घनी मुछो और सर पर घने बालो वाली तस्वीरे ही देखी है लेकिन इस बार जो गेटअप सीवान के साहेब ने अख्तियार किया है वह बिल्कुल ही अलग है और इस लुक को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है | फोटो वायरल होने के बाद उसके समर्थक कुछ दिन पहले उससे मिलने जेल पहुचे थे ,यह सूचना मिलने के बाद सीवान जेल प्रशासन के निर्देश पर जेल में छापामारी शुरू की गई है | पुलिस को जाच में 4 मोबाइल और इतने ही सिम कार्ड मिले है | अधीझक के नेतृत्व में हुई छापामारी के बाद जेल प्रशासन की और से चार लोगो के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है ,जेल के अंदर से चार मोबाइल और चार सिम कार्ड भी मिले है | वायरल फोटो जेल से बाहर की है | इसकी जानकारी लगते ही अधिकारी सीवान जेल पहुच गए है | वे यहाँ पर फोटो की सच की वस्तु स्थिति की जाच कर रहे है | कहा जा रहा है की शहाबुद्दीन अपनी कानूनी लड़ाई में आस्था का भी सहारा लिया है सूत्रों कहते है की किसी मोलवी की सलाह पर शहाबुद्दीन ने ऐसा किया है | लेकिन शहाबुद्दीन को जानने वाले इससे इंकार कर रहे है |
