राजेस तिवारी
पटना।
ज़िला के बिहटा में अज्ञात अपराधियों के द्वारा दंपती की निर्मम हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया हैं । वही घटना की सुचना पर एफएसएल की टीम और डाग स्कॉड की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं।इस घटना के बाद कारोबारियों एवं परिजनों में आक्रोश व्याप्त हैं।
जानकारी अनुसार बिहटा थाना से महज 100 गज की दूरी पर अपराधियों ने महावीर कालोनी में रह रहे कारोबारी ,दंपती सुनील सोनी एवं अनिता सोनी की निर्मम हत्या ,ईट से कुचल -कुचल कर दी। शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है की अपराधियों ने एक सुनियोजित साजिश कर हत्या को अंजाम दिया हैं ,चुकी ईट से प्रहार का मकसद सिर्फ आवाज़ नहीं होने की बात रही होगी।वही घटना के समय अपराधियों एवं दंपती में जोर-जबरदस्ती भी हुआ प्रतीत होता हैं। इससे ,ऐसा ही आशंका किया जा सकता हैं की घटना में कमसे कम 4 -से 5 अपराधी जरूर रहे होंगे। घर के अंदर दंपती की हत्या से यहीं साबित होता हैं की जरूर ही परिचित ही शामिल होंगे।चुकी दंपती परिवार बिना जाने -पहचाने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला होगा .हां लूट-पाट के दौरान भी घटना हो सकती है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों के लाश को बरामद किया हैं.वरीय पुलिस पदाधिकारियों में सीटी एसपी रविन्द्र कुमार ,एएसपी राजेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं.एफएसएल एवं डाग स्कॉड की टीम मामले की जांच कर रही हैं.इस घटना के बाद कारोबारियों एवं परिजनों में आक्रोश व्याप्त हैं। बताया जाता है कि मृतक महिला अनिता सोनी बिहटा के कटेसर के रहने वाली बताई जाती हैं और मनेर में श्रृंगार दुकान खोली हुई थी वही पति सुनील सोनी पालीगंज का रहने वाला था।
Comments are closed.