पटना । जिला स्थित बाढ़ के बेलछी बाघा टीला में अब से कुछ देर पूर्व अपराधियों ने 60 लाख रूपए के साथ कैशवैन को हाईजैक कर दो सुरक्षा कर्मी सहित 3 लोगो को मारी गोली .. इस लुट काण्ड में दो सुरक्षाकर्मियो की मौत हो गई है .. पंजाब नेशनल बैंक का कैशवैन था जिसमे 60 लाख अपराधियों ने लुट लिया …..
पूरा घटना बैंक के गेट पर हुआ जब हथियार बंद अपराधियों ने बैंक के कैश वैन से रूपये लूटने की कोशिश की और इसका विरोध करने पर गेट पर तैनात गार्ड को गोली मार दी। गोली लगने से उसकी मौत हो गई। गार्ड को गोली लगी तो इसे देखकर दो कर्मी दौड़े आए तो अपराधियों ने उन्हें भी गोली मार दी।
Comments are closed.