पटना ।
मंगलवार को पटना के एसएसपी मनु महाराज की क्राइम मीटिंग थी. मेन एजेंडा नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराना था. लेकिन बात चली, तो मनु महाराज पूरे फॉर्म में आ गए. सब कुछ कह दिया थानेदारों को. बिलकुल साफ़-साफ़. चुनाव तो मुस्तैदी से कराना ही होगा. एसएसपी ने थानेदारों को कहा – पब्लिक फ्रेंडली बनिए. कोई कोताही मंजूर नहीं.दरअसल, एसएसपी इस बात से बहुत आहत थे कि बहुत सारे थानेदार पब्लिक का कॉल ही रिसीव नहीं करते हैं. आज उन्होंने स्पष्ट कर दिया – यह सब नहीं चलेगा. पब्लिक का कॉल सभी थानेदारों को रिसीव करना होगा. तरीके से बात कीजिये और समस्या का समाधान करें. पब्लिक इस बात के लिए आजाद है कि वह थाना और थानेदार को किसी भी वक़्त फोन कर सकता है. अब जो नहीं उठाएंगे, उनकी खैर नहीं. ऐसी शिकायतें आगे से बिलकुल नहीं आनी चाहिए.मनु महाराज ने सभी थानेदारों से कहा कि अपने-अपने थानों में सीनियर सिटीजन सेल को एक्टिव कीजिये. इसे कौन पदाधिकारी देख रहा है, तुरंत बताएं. पब्लिक को मालूम होना चाहिए. सीनियर सिटीजन की पीड़ा सबसे पहले सुनिए. साथ में , नगर निकाय चुनाव को ध्यान रख अपने-अपने इलाकों में जनता दरबार लगाइए. पब्लिक का फीडबैक प्राप्त कीजिये और एक्शन लीजिये. थानेदार को मालूम होना चाहिए कि कौन सी गली और कौन से मोहल्ले में कौन-कौन गड़बड़ी पैदा कर रहा है.एसएसपी शराबबंदी अभियान को लेकर बहुत ही सख्त थे. कहा – अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ एक्शन और तेज हो. ऐसी शिकायतें बर्दाश्त के बाहर है कि जब्त की गयी शराब मालखाने में कम हो जा रही है अथवा बोतल फूट जाने का आधार बनाकर बचा जा रहा है. यह नहीं चलेगा. उन्होंने दो टूक कह दिया कि हम कभी भी थाने पहुंच सकते हैं और यह जान लीजिये कि सिपाही से लेकर थानेदार की जांच ब्रेथ एनालाईजर से तुरंत करा देंगे. कोई नहीं बचेगा, इसलिए बहाने गढ़ने बंद कर दीजिये.
Comments are closed.