इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने मधेपुरा जिले के वरिष्ट पत्रकार संजय कुमार सुमन को राज्य कमिटी मे संयुक्त सचिव पद पर मनोनीत किया है ! श्री विद्रोही ने आशा व्यक्त किया है इनके आने से एसोसिएसन को मज़बूती मिलेगी ! श्री सुमन के समर्पण भावना को देखते हुये यह पद प्रदान की गयी है !
आशा है ये अपने कार्य से पत्रकारों की हितों की रक्षा करने मे सहायक बनेंगे !
प्रदेश महासचिव दयाननद भारती ने कहा कि श्री सुमन पत्रकारिता जगत में नित्य नये मुकाम हासिल कर रहें हैं।
1992 से लगातार विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में अपनी लेखनी के माध्यम से अपनी पहचान बना चुके है वर्तमान में संजय कुमार सुमन “कोसी टाइम्स “के उप सम्पादक के साथ-साथ चंपारण न्यूज़ के “उपसम्पादक” के तौर पर अपनी सेवा प्रदान कर रहे है।इन्हें डा० अम्बेदकर नेशनल फेलोशिप एवार्ड 2013,प्रेमचंद लेखक पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ लेखक पुरस्कार आदि प्राप्त कर चुके हैं।इसके अलावे”सहित्य सुमन”की उपाधि से अलंकृत किये जा चुके है।
श्री सुमन के आईजेए के प्रदेश संयुक्त सचिव बनाये जाने पर कोसी और अंग प्रदेश के कई पत्रकारों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में कोसी टाइम्स के सम्पादक प्रशांत कुमार,चम्पारण न्यूज़ के प्रबन्ध सम्पादक अतुल कश्यप,बिहार न्यूज़ लाइव सम्पादक राकेश कुमार,कोसी एएक्सप्रेस के सम्पादक कुणाल किशोर,न्याय मार्ग दैनिक के प्रबन्ध सम्पादक रंजीत सम्राट,आवाज़ टू डे के सम्पादक रणधीर राणा,श्रीनारद मीडिया के सम्पादक राकेश तिवारी,चम्पारण न्यूज़ के प्रधान सम्पादक नवीन सिंह परमार आदि शामिल हैं।
