नवादा।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
शराब नष्ट करती प्रशासन
बिहार में जारी शराब बंदी के बीच नवादा में उत्पाद विभाग ने जब्त किये गए लगभग 50 लाख रुपये मूल्य के शराब को मंगलवार को नष्ट किया! दंडाधिकारी एलआरडीसी नंदकिशोर चौधरी, उत्पाद अधीक्षक प्रेम प्रकाश और इंस्पेक्टर विनोद कुमार खलीफा की देखरेख में शराब डीपो परिसर में अंग्रेजी शराब, 853 लीटर विदेशी व 30 लीटर देशी चुलाई शराब को बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया।
अधीक्षक प्रेम प्रकाश ने बताया कि विभाग से निर्देश मिलने के उपरांत यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि अत्यधिक मात्रा में बरामदगी के बाद उन्हें स्टोरेज करने की समस्या हो रही थी।
एक सवाल के जवाब में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि कार्रवाई के दौरान जब्त किये गए वाहनों की भी नीलामी की जाएगी।
विभाग से आदेश मिलने पर यह प्रक्रिया पूरी ।
Comments are closed.