नवादा-अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार, वाहन जब्त

287

नवादा।

जिले के रजौली सिरदला व गोविंदपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर छापामारी कर 30 लीटर महुआ व 70 पाउच देशी शराब बरामद किया है!
इस क्रम में चार लोगों को गिरफ्तार कर उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया है!
रजौली थानाधिकारी अवशेष कुमार कुमार ने सिमरकोल के पास छापामारी कर 10 लीटर महुआ शराब लेकर हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के रानीपुर गांव जा रहे कारोबारी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है! सिरदला थानाधिकारी राजकुमार ने पचम्बा गांव में छापा मारी कर 20 लीटर महुआ शराब के साथ गांव के ही अवैध शराब विक्रेता भगवन दास मांझी कृष्णा मांझी व सुदर्शन चौहान को गिरफ्तार किया है!
गोविंदपुर थानाधिकारी रवि पासवान ने गोविंदपुर बासोडीह पथ पर हरनारायणपुर मोड़ के पास बगैर नम्बर मोटरसाइकिल से 200 एम एल का देशी 70 पाउच देशी शराब बरामद किया!
कारोबारी वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा!
इस बावत तीनों थानाधिकारी ने उत्पादन अधिनियम के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा है!

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More