नई दिल्ली-लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर कॉग्रेस का प्रतिनिधी मंडल पहुंचा निर्वाचन आयोग

76

 

नई दिल्ली  ।

नयी दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता डॉ अजय कुमार , झामुमो के राज्यसभा सांसद संजीव कुमार, प्रणव झा (नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर,AICC ) और अमन पंवार(अधिवक्ता सह प्रवक्ता दिल्ली कांग्रेस) का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल भारतीय निर्वाचन आयोग के सचिव  बी एन भार से 9  को लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर मिला तथा इस संबंध में एक लिखित प्रतिवेदन भी सुपुर्द किया ।

 

प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से यह कहा कि  मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा देश के विभिन्न रिक्त लोकसभा तथा राज्यों में रिक्त विधानसभा  क्षेत्रों में आगामी दिनांक 9 अप्रैल  को घोषित उपचुनावों के सम्बन्ध में विगत 9 मार्च को कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही उन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू किये जाने की घोषणा की गयी Iचुनाव आयोग के स्पष्ट आदेश की अहवेलना करते हुए झारखण्ड राज्य के एक मात्र विधानसभा क्षेत्र 04,लिट्टीपाड़ा (अoजo जा) के अन्तर्गत आने वाले तीन प्रखंडों के विकाश पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया हैI

1.झारखण्ड सरकार के अधिसूचना संख्या 04-प्रo-स्था-03/2016-ग्राoविoविo 1203 के द्वारा अमरापाड़ा (पाकुड़) प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी जी को स्थानांतरित करते हुए गोला(रामगढ़) प्रखंड में पदस्थापित किया गया I

2.झारखण्ड सरकार के अधिसूचना संख्या 04-प्रo-स्था-03/2016-ग्राoविoविo 1204 के द्वारा हिरणपुर (पाकुड़) प्रखंड विकाश पदाधिकारी मोo ज़फर हसनात जी  को स्थानांतरित करते हुए चौपारण (हजारीबाग) प्रखंड में पदस्थापित किया गयाI तथा उक्त दोनों प्रखंडों में नए प्रखंड विकास पदाधिकारी नियुक्त किये गए I

अमरापाड़ा एवं हिरणपुर प्रखंड 04,लिट्टीपाड़ा (अoजo जा) विधानसभा अन्तर्गत सम्मिलित प्रखंड हैं तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी माना जाता है I राजनीतीक कारणों से उक्त दोनों प्रखंड विकास पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है जो की राज्य में जारी विधानसभा आदर्श आचार संहिता का उलंघन है I अतः प्रतिनिधिमंडल आपसे यह मांग करता हैं की अविलंब उक्त सरकारी अधिसूचना को निरस्त करते हुए यथास्थिति बहाल किया जाए तथा राज्य सरकार से इस निमित किये गए निर्णय पे कारण पूछा जाये I

प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को बताया कि विगत 17 मार्च 2017 को भारतीय जनता पार्टी के जनजातीय कार्यकर्ताओं के प्रमंडलीय सम्मेलन में राज्य (झारखंड) के मुख्यमंत्री द्वारा अनेक प्रकार के लोक लुभावन हेतु कई घोषणाएं की गई, जिसमे किसानों को करोड़ों रूपये के रहत की घोषणा ,मुफ्त आवास देने की घोषणा तथा रोज़गार उपलब्ध करवाने के संबंध में I यह कार्यक्रम दुमका में आयोजित हुआ जिसका एक प्रखंड लिट्टीपाड़ा विधानसभा सिमा क्षेत्र के अन्तर्गत है ,जहाँ आदर्श आचार संहिता पूर्वे से ही प्रभावी हैI अतः हम आपसे यह आग्रह करते हैं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में राज्य (झारखण्ड) के मुख्यमंत्री पर अविलंब FIR दर्ज कर उनपे क़ानूनी कार्यवाई की जायेI

 

प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को बताया कि प्रधानमंत्री जी आगामी 6 अप्रैल को साहेबगंज गंगा नदी पर पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में आ रहे हैं I इस दिन सखीमंडल से जुडी महिलाओं के बिच एक लाख स्मार्टफ़ोन का विरतण, राज्य पुलिस बल में महिला बटालियन का उद्घाटन एवं नियुक्ति पत्र का वितरण तथा पुलिस बल में ही पहाड़िया जनजाति बटालियन का उद्घाटन होगा और नियुक्ति पत्र के वितरण के साथ वो एक जनसभा को भी संम्बोधित करेंगेI

 

ज्ञात हो की पहाड़िया जनजाति की सर्वाधिक जनसंख्या लिट्टीपाड़ा में है ,जो लगभग 27000 मतदाताओं वाला हैंI सरकार पहाड़िया जनजाति बटालियन को सीधे नियुक्ति पत्र बाटेगीI स्मार्ट फ़ोन और नियुक्ति पत्र के सर्वाधिक लाभुक लिट्टीपाड़ा विधानसभा से ही हैंI महिलाओं के बिच स्मार्टफोन का वितरण ,महिला एवं पहाड़िया जनजाति बटालियन की सीधी नियुक्ति पत्र का वितरण भी उनको प्रलोभन देना हैIअधिक से अधिक संख्या में पहाड़िया जनजाति के लोगो को उस सभा में भाजपा द्वारा लाया जायेगा जो कि मतदाताओं पर प्रत्यक्ष प्रभाव डालेगा I

 

प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को बताया कि प्रधानमंत्री जी 6 अप्रैल को आने वाले हैं जबकि 9 अप्रैल को उपचनाव होने वाले हैंIराज्य सरकार का तय कार्यक्रम मतदाताओं को प्रभावित करेगाI प्रधानमंत्री जी का आगमन का मुख्य उद्देश्य विधानसभा उपनिर्वाचन को सरकारी तंत्र एवं राजकोष का उपयोग करते हुए प्रत्यक्ष रूप से चुनाव को प्रभावित करने हेतु मतदाताओं एवं आम जनो को प्रभावित करने के लिए प्रलोभन वितरित करना उद्देश्य हैIप्रधानमंत्री जी का झारखंड में आगमन उस समय हो रहा है जब साहेबगंज से सटे पाकुड़ जिला के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आगामी 9 अप्रैल को उपचुनाव होना सुनिश्चित हैI

 

उपरोक्त विषयों पर चुनाव आयोग का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए प्रतिनिधिमंडल ने  निवेदन किया की आगामी 9 अप्रैल 2017 को प्रस्तावित लिट्टीपाड़ा उपचुनाव को देखते हुए आगामी 6 अप्रैल के प्रस्तावित प्रधानमंत्री जी के आगमन एवं योजनाओं की क्रियान्वयन पर तत्काल रोक लगते हुए आगामी 9 अप्रैल 2017 के पश्चात उनके कार्यक्रम की तिथि सुनिश्चित की जाये ताकि मतदाता को प्रलोभनमुक्त रख कर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित हो ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More