नई दिल्ली.
यूपीएससी के कल घोषित हुए रिजल्ट में 74वीं रैंक लाने वाली सबसे कम उम्र की आशिका जैन के आईएएस बनने पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अशिका जैन ने कहा कि वो हर बुराई के खिलाफ लड़ेंगी और हमेशा ग्राउंड लेवल पर काम करेंगी।
इस साल सफल होने वालों सबसे कम उम्र (23) की आशिका जैन आई.ए.एस बनने का श्रेय अपने परिवार को देती हैं। आशिका ने बताया कि फील्ड में आने के बाद वे कन्या भ्रूण ह्त्या के खिलाफ और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के ऊपर ग्राउंड लेवल पर काम करेंगी। आशिका जैन ने कहा कि वो बहुत खुश हैं कि वो इतनी कम उम्र में IAS परीक्षा में अच्छी रैंक के साथ पास हुईं।
आशिका एडवोकेट अजय जैन और मीनाक्षी जैन की अकेली बेटी हैं उनका सपना बेटी को उसके मुकाम तक पहुंचाना था जिसे बेटी ने पा लिया है। अब पिता का सीना गर्व से फूल गया है क्योंकि बेटी जिस लड़ाई को लड़ने की बात करती थी अब उस पर उसकी खुद की कमांड होगी।
पिता अजय जैन ने कहा कि आशिका भ्रष्टाचार मुक्त और स्वच्छ भारत बनाने में काम करेगी। अब उनको आशिका से अभी बहुत सी उम्मीदें हैं। अजय जैन और उनकी पत्नी मीनाक्षी जैन ने बताया कि आशिका प्रदेश की जनता की जी जान से सेवा करे और भारत सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम भी है।
आशिका जैन ने DAV स्कूल से 97 फीसदी अंक लेकर टॉपर रही और वहीं कॉन्वेंट ऑफ जीसीज एंड मेरी स्कूल में भी 97 फीसदी अंक लेकर टॉपर रही थी। इसके उन्होंने आल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट में टॉप किया और LLB करने के बाद और पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने लगीं।
Comments are closed.