नई दिल्ली,24 जून
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों पुर्तगाल, नीदरलैंड और अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर आज सुबह रवाना हो गए हैं। आज पीएम मोदी पुर्तगाल में रहेंगे और प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्टा से मिलेंगे। इसके बाद वह 25 और 26 जून को अमेरिका की यात्रा पर रहेंगें।
पीएम मोदी खासतौर पर अमेरिका यात्रा को लेकर बेहद आशान्वित हैं। शुक्रवार रात पीएम ने बताया कि उनके वाशिंगटन दौरे का मकसद अमेरिका के साथ पहले से ही मजबूत दोस्ती को और पुख्ता करना है। इस दौरान द्विपक्षीय साझेदारी के लिए एक दूरदर्शी दृष्टिकोण विकसित करने की कोशिश होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी पहली बार 26 जून को वाशिंगटन में मिलेंगे। हालांकि दोनों नेता फोन पर कई दफा एक-दूसरे से बात कर चुके हैं। मोदी ने अपने दौरे से पहले यात्रा के मकसद को स्पष्ट किया है। पीएम ने ट्वीट कर बताया, ‘मेरे संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रिश्तों को और गहरा करना है। भारत और अमेरिका के मजबूत संबंध से दोनों देशों को फायदा तो होगा ही। साथ ही दुनिया को भी इसका लाभ मिलेगा।’
फेसबुक पर पोस्ट बयान में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अमेरिका जाने से पहले मेरे और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच फोन पर बात हुई है। बातचीत में अपने लोगों के परस्पर लाभ के लिए द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने की दृढ़ इच्छाशक्ति दिखी।’ इसके अलावा मोदी ने अमेरिका में अपने समर्थकों को निजी ईमेल भी भेजा है। इसमें उन्होंने बताया है, ‘अपने दौरे के दौरान मैं द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत करने के उपायों पर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ विस्तार से चर्चा करूंगा।’ पीएम का ईमेल उनके अमेरिकी समर्थकों को शुक्रवार दोपहर को मिल गया।
मोदी के दौरे की तैयारियों के लिए विदेश सचिव एस जयशंकर वाशिंगटन पहुंच गए हैं। इस सिलसिले में वह अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से मुलाकात करेंगे। तैयारियों को अंतिम रूप देने के क्रम में जयशंकर उप विदेश मंत्री जॉन सुलीवान से भीन मिलेंगे।
Comments are closed.