धनबाद।
कोलकाता से दिल्ली जा रही हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी ट्रेन पर आज कुछ शरारती तत्त्वों ने पत्थरो से हमला बोल दिया । प्रत्यक्षदर्शियो कि माने तो आज शाम अपने निर्धारित शमय पर 4 बजकर 55 मिनट पर हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी ट्रेन हावड़ा स्टेशन से खुली सभी यात्री ट्रेन में शाम के चाय नास्ते का आनद उठा रहे थे, तभी अचानक ट्रेन के B-8 थर्ड A/C कोच में गोली चलने जैसी आवाज हुई, जिससे सभी यात्री सहम गए, तभी लोगो की नजर खिड़की पर तो लोगो ने देखा की कोच की एक खिड़की चकनाचूर होकर फर्स पर पड़ी है । वही कोच के सिट संख्या 10 पर बैठी मेघा माला गुहा, सिट संख्या 09 और 15 पर बैठे संदीप बहल और पूनम बहल के चेहरे से खून निकल रही थी । इसी बीच कुछ यात्रियों ने हिम्मत कर के ट्रेन के टूटे खिड़की से बाहर झाँका तो ट्रेन लिलुआ स्टेशन पार कर रही थी । सभी यात्रियों ने तत्काल इसकी सुचना कोच अटेंडेंट को दिया । जिसके बाद इसकी सुचना धनबाद स्टेशन के अधिकारियो को दी गयी । वही जैसे ही ट्रेन धनबाद स्टेशन पर पहुंची वैसे ही पहले से स्टेशन पर तैनात चिकित्सको ने घायलो को फर्स्ट एड दिया, वही रेल कर्मचारियों ने टूटे हुवे सीसे के खिड़की को बदलकर नयी खिड़की लगायी । इसके बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया जा सका । वही इस बीच ट्रेन 36 मिनट तक धनबाद स्टेशन पर खड़ी रही ।
Comments are closed.