धनबाद।
बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के निद्रा-महुआमिलान रेलवे स्टेशन के बीच गोमो-बरवाडीह अप पैसेंजर ट्रेन में रविवार को आग लग गई। जानकारी के अनुसार ट्रेन न. 53347 निद्रा से महुआमिलान के लिए खुली थी। इसी क्रम में इंजन के बीच चक्के से धुंआ उठने लगा। चालक को जैसे ही आभाष हुआ उसने महुआमिलान रेलवे स्टेशन प्रबंधक को सूचना दी।(इंजन नंबर 21338) पैसेंजर ट्रेन महुआमिलान स्टेशन पहुंची। इसके बाद आग की लपटें उठने लगी। ट्रेन में आग की खबर पर यात्री ट्रेन से उतरकर अपने को सुरक्षित करने के लिए जान बचाकर भागे।
स्टेशन प्रबंधक व ट्रेन चालक की सूचना पर लातेहार अग्नि शमन व अभिजीत अग्निशमन को बुलाया गया। अग्निशमन कर्मचारी व ग्रामीण धू-धूकर कर जल रहे इंजन की आग को बड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। सूत्रों की मानें तो शॉर्ट-सर्किट के कारण इंजन में आग लगी। यह भी कयास लगाया जा रहा है कि गर्मी व घर्षण के कारण आग लगी।
Comments are closed.