धनबाद। स्पेशल ट्रेन के रूप में चल रही दरभंगा-सिकंदराबाद और रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। अब दोनों ट्रेनें नवंबर अंत तक चलेंगी। सिकंदराबाद-दरभंगा के फेरों में एक दिसंबर तक विस्तार किया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में हर मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से वाया गया-गोमो होकर चल रही है। इसी तरह रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस के फेरों में तीन दिसंबर तक विस्तार किया गया है। यह ट्रेन रक्सौल से हर रविवार को चल रही है। दिसंबर में दोनों स्पेशल ट्रेनों को स्थायी करने की घोषणा हो सकती है।
Comments are closed.