भारी मात्रा में अवैध महुआ जब्त कर किया नष्ट
धनबाद । राजगंज पुलिस व अबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को संयुक्त रूप से राजगंज थाना क्षेत्र के बोलायटांड़ में छापेमारी किया।
जिससे अवैध शराब कारोरियो में हड़कंप देखा गया। पुलिस के इस मुहिम से अवैध कारोबारी भाग खड़े हुए। लेकिन पुलिस ने भारी मात्रा में जावा महुआ व शराब बरामद किया।
इससे पूर्व जीटी रोड के होटलो में छापामारी की गयी लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी।जिसके बाद दोनो टीमो ने राजगंज के बोलाइटाड़ में बिरालाल हेम्ब्रम के यहाँ छापामारी की जहाँ भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब को नस्ट कर भट्टी को धवस्त कर दिया।
करीब हजार केजी जावा महुआ व एक सौ लीटर महुआ शराब को पुलिस ने नस्ट किया व मौके से एक कारोबारी बिरालाल को जेल भेज दिया।
छापामारी टीम का नेतृत्व अवकारी विभाग के एसआई सुमीतेश कुमार कर रहे थे।
Comments are closed.