देवघर:-
पवित्र शिवगंगा के दक्षणी घाट पर 65 वर्षीय अधेड़ शख्स के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। नगर थाना क्षेत्र के कालिका आश्रम बसंती मंडप जलसार के रहने वाले रमाशंकर झा के रूप में पहचान हुई है। परिजनों द्वारा नगर थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया गया था। हत्या या आत्महत्या पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक आज अहले सुबह पवित्र शिवगंगा के दक्षिणी घाट पर एक 65 वर्षीय अधेड़ का शव देखते ही इलाके में सनसनी फैल गयी थी। वहीं घटना स्थल पर मंदिर थाना पुलिस के पहुंचते ही शव को शिवगंगा से निकाला गया । मंदिर थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्प्ताल भेज दिया गया।
वही इस घटना को लेकर मंदिर थाना प्रभारी ने बताया कि दो दिनों से रामाशंकर झा गुम हो गए थे जिसकी परिजनों द्वारा काफी खोज बिन की गई थी। कोई जानकारी नहीं मिलने पर नगर थाने में गुमशुदगी शिकायत की गई थी। आज शिवगंगा से इस शख्स का शव बरामद किया गया है। हालांकि इनकी मौत डूबने से हुई या हत्या है इस मामले को लेकर मंदिर थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Comments are closed.