देवघर।
नवोदय विद्यालय के छात्र मधुपुर केसरगढ़ा निवासी उत्तम दास की शव स्कूल के पीछे खदान से मिली है. मोहनपुर थाना की पुलिस ने मृतक की शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. आरंभिक जानकारी के अनुसार, उत्तम स्कूल से ही गायब हो गया था. उधर डीसी अरवा राजकमल ने दंडाधिकारी को मामले की जांच का आदेश दिया है. मृतक के चेहरे से खून गिरा हुआ था.
फिलहाल पुलिस कुछ भी बता पाने में असमर्थ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट होगा. मोहनपुर थाना की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. दो साल पूर्व भी नवोदय में अध्ययनरत पालोजोरी के एक छात्र का शव उक्त खादान से बरामद हुआ था.
उल्लेखनीय है कि पखवाड़े भर पहले राज्य के प्रतिष्ठित लातेहार जिले के नेतरहाट स्थित नेतरहाट विद्यालय के एक छात्र का भी शव एक खाई से मिला था. उससे पहले तीन-चार दिन से वह छात्र लापता था.। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के तीन डॉक्टरों की टीम ने किया।मृत छात्रों के परिजन आज सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार से मिलकर निष्पक्ष तरीके से जांच की मांग की है।उपाधीक्षक ने संवाददाता को बताया कि वेसरा सुरक्षित रख लिया गया है।
इधर,शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा स्थानीय सत्संग चौक पर वाहनों का परिचालन ठप्प कर दिया था।जिसे सदर अनुमंडलाधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा मुआवजा दिए जाने के घोषणा के बाद बड़े मशक्कत के बाद हटवाया जा सका
Comments are closed.