देवघर ।19जुलाई
जमशेदपुर के कांवरिया अपूर्व रंजन पात्र का देवघर में मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि ब्रेन डेड की हालत में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया था. अभी तक कोई परिजन और साथी उनके पास नहीं पहुंचे हैं. ज्ञात हो कि अपूर्व रंजन पात्रा, पिता शरद पात्रा जमशेदपुर के भुवनेश्वरी ग्रीन स्टेट गोराभांडामंदिर में अपूर्वा की हालत बिगड़ी थी. मंदिर स्वास्थ्य केंद्र से उसे एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल भेजा गया. अस्पताल पहुंचने पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अपूर्वा को पहुंचाने वाले कांवरिये व स्वास्थ्यकर्मी निकल गये. ऐसे में लगता है कि अपूर्वा की तबियत मंदिर में ही बिगड़ी और वहीं से सदर अस्पताल लाया गया. मन्दिर स्वास्थ्य केंद्र में अपूर्वा ने प्राथमिक उपचार भी कराया था जमशेदपुर के रहने वाले हैं.
Comments are closed.