देवघर-उपलब्धि बड़ी बात है पर उसे निरंतर बनाये रखना उससे भी बड़ी बात है’’ -उपायुक्त,

61
AD POST

देवघर।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत् जिला में बनाये जाने वाले शौचालयों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान उपायुक्त द्वारा एस0बी0एम0, एस0एच0जी0, मनरेगा आदि के माध्यम से सभी प्रखण्डों में निर्माण कराये जा रहे शौचालयों की कार्य प्रगति की चर्चा करते हुए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता से जानकारी ली गई कि विगत 15 दिनों में कुल कितने शौचालयों का निर्माण कराया गया। साथ हीं उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया कि शौचालय निर्माण की प्रक्रिया को एक निर्धारित प्लान के तहत् कराया जाय; ताकि आसानी से लक्ष्य की प्राप्ति हो सके।
समीक्षा बैठक में प्रखण्ड समन्वयकों द्वारा उनके प्रखण्डों में शौचलय निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं की जानकारी दी गई; जिस पर उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल को निदेशित किया गया कि अविलम्ब इसे पूरा कराया जाय। साथ हीं उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण में आ रही समस्याओं यथा- निर्माण सामग्री की आपूर्ति आदि का निदान प्रखण्ड समन्वयकों द्वारा अपने क्षेत्र के मुखिया, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आदि के साथ समन्वय स्थापित कर किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि गलत ढंग से लाभ ले रहे लाभुकों के नाम को सूची से हटाकर उनके स्थान पर नये लाभुक का नाम जोड़ा जाय। इसके लिए पुनः सर्वेक्षण का सहारा लिया जा सकता है एवं इस दिशा में जो एस0एच0जी0 कार्य कर रहे हैं, उनके द्वारा उचित ढंग से कार्य किया जाय; जिसमें फंड आदि की समस्या नहीं आयेगी।

AD POST

साथ हीं उपायुक्त द्वारा कहा गया कि छट पर्व के समाप्ति के पश्चात् सभी प्रखण्डों में युद्धस्तर पर कार्य करते हुए शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाना है; ताकि ससमय कार्य पूर्ण कर लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकें। वहीं उन्होंने प्रति प्रखण्ड दस से बारह हजार शौचालय निर्माण कराये जाने की बात भी कही। साथ हीं उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि इस दिशा में किसी प्रकार की समस्या आने पर परिवीक्षि आई0ए0एस0 कर्ण सत्यार्थी और उपविकास आयुक्त जन्मेजय ठाकुर से समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण किया जा सकता है। इस दौरान उनके द्वारा कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया गया कि शौचालय निर्माण संबंधी राज्य सरकार से प्राप्त होने वाले राशि का ब्यौरा तैयार कर मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाय; ताकि शौचालय निर्माण में राशि के अभाव में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावे परिवीक्षि आई0ए0एस0 कर्ण सत्यार्थी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More