देवघर : इस वर्ष 17 जुलाई से श्रावनी मेले का शुभ आरंभ हो जायेगा। इस मेले का उद्वाटन गुरू पूर्णिमा के अवसर पर झारखंड बिहार की सीमा पर स्थित दुम्मा में किया जायेगा इस मेले को लेकर हर साल की भाति इस साल भी इसकी तैयारी काफी समय पहले से चल रही है। और मॉनिटरिग की भी खासा तैयारी की गई है बाबा वैधनाथ मंदिर और शहरी क्षेत्र की सारी तैयारी लगभग पुरी हो चुकी है जिला प्रशासन के माने तो इस वर्ष जलाभिषेक के लिये 40 से 45 लाख श्रद्वालुओ के देवघर आने की संभावना है ।
बासुकीनाथ जाने वाले पथ पर अभी बालु बिछाने का काम चल रहा है और सारी सुविधा और सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है। सावन के बाद भी झारखंड बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश ,मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, उडिशा समेत कई और स्थान से श्रद्वालु आते है और जलाभिषेक करते है । जिस कारण सोमवार को कांवरिया पथ पर बालु बिछाने का काम शुरू हुआ है।
Comments are closed.