दुमका-कांवरियों के लिए मयूराक्षी कला मंच की संगीतमय प्रस्तुति

77
AD POST

दुमका।

AD POST

बासुकीनाथ धाम पहुंचने वाले कांवरियों के लिए मयूराक्षी कला मंच की संगीतमय प्रस्तुति बरबस ही उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। कला मंच में प्रतिदिन हो रहे रहे अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए भगवान भोले के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंच पर शिव तांडव की प्रस्तुति श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केन्द्र है। भक्तीमय संगीत और नृत्य की प्रस्तुति श्रद्धालुओं को इस लंबी दूरी की यात्रा की थकान को मिटा देता है। भगवान भोले की भक्ती में लीन श्रद्धालु जब संगीतमय प्रस्तुति पर झूमकर नाचते हैं तो वहां का दृृश्य देखते ही बनता है। इसी बीच कलाकारों की प्रस्तुति अगर कुछ देर के लिए थमती भी है तो भगवान बोले के जयकारों से वहां का वातावरण गूंजने लगाता है। बासुकिनाथ पहुँचने वाले श्रद्धालु प्रतिदिन अलग-अलग कलाकारों की भक्तिमय प्रस्तुति का जमकर आनंद उठा रहे हैं। हजारीबाग, साहेबगंज, सीवान और पटना से आए कुछ श्रद्धालुओं ने बातचीत में बताया कि सरकार की तरफ से कांवरियों के मनोरंजन के लिए जो व्यवस्था की गई है वो काफी सराहनीय है। 105 किलोमीटर की यात्रा के बाद जब सभी कांवरिया थका हुआ महसूस करते हैं तो मयूराक्षी कला मंच की संगीतमय प्रस्तुति उन्हें मानसिक रुप से तरोताजा कर देता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More