दरभंगा से नीतीश ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी चुनौती

50

दरभंगा।

प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के राजमैदान में आयोजित सभा के पूर्व दरभंगा आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दे दी। इशारों ही इशारों में उन्होंने योगी की यूपी सरकार पर निशाना साधा तो नरेंद्र मोदी पर तंज कसे। कहा, पीएम आते हैं तो पटना में शराबबंदी की तारीफ करते हैं। प्रकाश पर्व पर पटना आकर प्रदेश सरकार की शराबबंदी को लेकर प्रशंसा करने वाले पीएम मोदी झारखंड, हरियाणा, छतीसगढ़ में शराबबंदी क्यों नहीं करवाते। अरे हम तो जो कहते हैं सो करते हैं लेकिन आप क्या करते हैं। सपना दिखाने वाला शो अब नहीं चलेगा। यूपी में गौरक्षक कहर बरपा रहे और हमने पटना की सड़कों पर घूमने वाली लावारिस गायों को गौशाला भेजने का निर्देश प्रधान सचिव व डीएम को दिया है। हम बापू की जयंती पर बाल विवाह व दहेज के लिए अभियान छेड़ने वाले हैं ठीक वैसे ही जैसे एक सभा में कुछ महिलाओं ने शराबबंदी की आवाज लगाई और हमनें पटना आकर उसकी विधिवत घोषणा कर दी अब दहेज के खिलाफ भी हमारा अभियान शुरू होने जा रहा है। इसबात का डीएमसीएच सभागार में मौजूद महिलाओं ने तालियों के साथ हाथ उपर कर स्वागत किया। सीएम नीतीश ने कहा, भाजपा गौ रक्षक व गौ पालक के मुद्दे पर सियासी लड़ाई लड़ती है ताकि उसकी छवि लोगों के बीच हिंदुवाद की बनी रहे। नीतीश ने योगी के दरभंगा आने से पूर्व खुद को गौ पालक बताकर योगी को गाय के नाम पर भी राजनीति करने व गौरक्षक दल बनाकर लोगों को गुमराह करने वाला नेता साबित कर दिया। दरअसल, नीतीश का यह दौरा करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व उदधाटन कम योगी को उनकी औकात दिखाना ज्यादा था। नहीं तो ठीक एक दिन पहले डीएमसीएच सभागार में कार्यक्रम कर चुपचाप सियासी समीकरण बनाने बेनीपुर जाना ठीक वैसे ही है जैसे बिना योगी व मोदी के नाम लिए ही दोनों को बेनकाब करना। नीतीश ने योगी को नसीहत भी दी। कहा, यूपी में सबसे ज्यादा गाएं सड़कों पर आवारा घूमती हैं। पेट प्लास्टिक से भरती हैं लेकिन उसकी देखभाल कोई नहीं करता। हमनें आवारा गायों को गौशाला में रखने की पहल शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कि कुछ लोग कहते तो हैं पर करते नहीं और भूल जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेते हुए नीतीश ने कहा कि मोदी जी ने पटना में उनसे खुद कहा, शराबबंदी साहसिक कदम है। अगर बिहार में शराबबंदी सफल हो सहती है तो उत्तर प्रदेश, झारखंड में क्यों नहीं । उन्होंने दरभंगा और गया को तारामंडल का ख्वाव दिखाते कहा कि हमनें बिजली को सुधारा अब दरभंगा को लो वोल्टेज से निजात दिलाएंगे लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में साफ़ कर दिया ये योगी के झांसे में मत आना। उन्होंने योगी के दरभंगा आने से एक दिन पूर्व दिल्ली तक की सरकार को मैसेज भेज दिया ये मिथिला है यहां की पब्लिक सब जानती है पीएम साहेब…और आप योगी जी…।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More