दरभंगा–हायाघाट के बागमती नदी में जलस्तर कम होने के कारण दरभंगा समस्तीपुर रेल सेवा बहुत जल्द हो सकता है बहाल। दो तीन दिनों से लगातार इंजन से ट्रायल जारी है। आज की ट्रायल के बाद रेल सेवा बहाल हो सकती है। DRM ने इस खबर की पुष्टि की है। विदित हो कि नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण इस रूट की ट्रेन को या तो बंद कर दिया गया था या रुट बदल कर चलाये जा रहे थे।
Comments are closed.