

दरभंगा ।
जिला पुलिस ने आज नकली गुटखा बनाने वाली टीम का पर्दाफाश कर बड़ी मात्रा ने खाली रैपर के साथ साथ पराग एवं तुलसी के पैकेट तथा इसे बनाने वाले मशीन को भी जब्त किया है। काफी मशक्कत के बाद इसके सरगना एवं सहयोगियों को जाल बिछाकर पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की। इस पुरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि रैयाम थाना अध्यक्ष को 29 मई की रात सुचना मिली कि एक ऑटो से शराब लाया जा रहा है जिसके बाद त्वरित कारवाई करते हुए ऑटो को जब्त कर उससे 120 बोतल शराब के साथ अमित कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया था। अमित से पूछताछ के क्रम में पता चला कि इस धंधे का उसका सरगना राजौराडीह निवासी हरिचरण साह अपने अन्य दो सहयोगियों के साथ मिलकर नकली गुटखा एवं तुलसी आदि बनाने का भी धंधा करता है। इस सुचना के बाद एएसपी दिलनवाज अहमद ने रैयाम थानाध्यक्ष पवन कुमार एवं कमतौल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की जिसमे भारी संख्या में खाली रैपर, तुलसी एवं पराग के पैकेट तथा इन्हें सील करने वाला मशीन बरामद हुआ पर गोपाल साह भागने में सफल रहा। उसके एक सहयोगी प्रदीप महतो के बहेड़ी थानाक्षेत्र अटहर में छिपे होने की जानकारी मिली जिसे बहेड़ी थानाध्यक्ष को सूचित कर गिरफ्तार कराया गया। फिर प्रदीप महतो के मोबाइल से फोन कराकर गोपाल साह को कादिराबाद बस स्टेंड में बुलवाया गया जहाँ पहले से जाल बिछाये पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Comments are closed.