टाटा ओपन गोल्फ का खिताब ओम प्रकाश को ,

 

संवाददाता.जमशेदपुर ,21दिसबंर

13वें टाटा ओपन गोल्फ में तीसरे दिन बनायी बढ़त को बरकरार रखते हुए मउ के ओमप्रकाश चौहान ने फाइनल राउंड में 1 अंडर 70 का शॉट खेला. ओम प्रकाश ने 4 शॉट के साथ ही रोलेक्स रैंकिंग में लीड पोजीशन को हासिल कर लिया और 75 लाख रुपए की प्राइज मनी वाले टाटा ओपन गोल्फ के विनर भी बने. संडे को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन ने उन्हें विनिंग ट्रॉफी के साथ ही 12,12,375 रुपए का चेक भी सौंपा.

 

चिकरंगप्पा को किया ओवरटेक

बेल्डीह व गोलमुरी गोल्फ कोर्स में हुए इवेंट में चौहान ने इस साल के दूसरे टाइटल पर कब्जा कर लिया. ओम प्रकाश ने इस टूर्नामेंट में टोटल 14 अंडर 271 का स्कोर किया. इसके साथ ही 28 साल के इस गोल्फर ने रॉलेक्स रैंकिंग में चिकरंगप्पा को ओवरटेक कर लिया.

 

दोनो गोल्फ कोर्स पर हुआ 9-9 होल का खोल

संडे को दोनों गोल्फ कोर्स पर 9-9 होल का खेल हुआ. ओम प्रकाश चौहान ने फाइनल राउंड में बेहतर परफॉर्म किया, लेकिन कुछ खराब शॉट्स भी लगाए. चार टाइटल के विनर चौहान ने कहा कि उन्होंने खेल के दौरान किसी तरह का प्रेशर नहीं महसूस किया और लगातार अपना ध्यान बनाए रखा. जीत के बाद उन्होंने बेहतर स्पोट्र्स फैसिलिटी व गोल्फ के आयोजन के लिए टाटा स्टील की भी सराहना की.

 

खलीन जोशी रहे रनर अप

ओपन गोल्फ में बंगलोर के खलीन जोशी 2 अंडर 69 के साथ टोटल 10 अंडर 275 प्वाइंट्स के साथ फाइनल में रनर अप रहे. वे विनर चौहान से 4 स्ट्रोक पीछे रहे. इस दौरान जोशी ने फाइनल राौंड में 5 बर्डीज, एक बोगी व एक डबल बोगी खेला.

 

मुकेश और मुनियप्पा रहे तीसरे प्लेस पर

इस दौरान मउ के मुकेश कुमार व बंगलोर के सी मुनियप्पा 9 अंडर 276 के साथ थर्ड पोजीशन पर रहे. वहीं रोलेक्स रैंकिंग में टॉप पर रहे बंगलोर के चिकरंगप्पा एस व गुडग़ांव के अभिषेक कुहर ने फिफ्थ पोजीशन को शेयर किया. सिटी के करन टांक 3 अंडर 282 व एसके अब्बास अली 6 ओवर 291 के साथ 14वें प्लेस पर रहे.

 

जमशेदपुर बनेगा गोल्फ डेस्टिनेशन: एमडी

प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी के दौरान टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन ने गोल्फर्स के परफॉरमेंस की सराहना की. उन्होंने कहा कि सिटी में स्पोट्र्स की बेहतरी की सारी क्वालिटी अवेलेबल है. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में जमशेदपुर गोल्फ डेस्टिनेशन के रुप में जाना जाए.

 

फाइनल स्कोर

ओम प्रकाश चौहान-271

खलीन जोशी-275

मुकेश कुमार व सी मुनियप्पा-276

चिकरंगप्पा एस व अभिषेक कुहर-277

 

प्राइज मनी (लाख रुपए में)

ओम प्रकाश चौहान 12,12,375

खलीन जोशी 837375

सी मुनियप्पा 424875

मुकेश कुमार 424875

चिकरंगप्पा एस 286125

अभिषेक कुहर 286125

के प्रबागरन 229875

शुभांकर शर्मा 192375

राहुल बजाज 157375

एन तंगराजा 157375

हिम्मत सिंह राय 157375

शंकर दास 130500

कुणाल भसीन 130500

करण टांक 117375

नमन दवार 117375

एम धर्मा 108375

दिग्विजय सिंह 108375

 

रोलेक्स रैंकिंग (पीजीटीआई) टॉप 10

ओम प्रकाश चौहान

चिकरंगप्पा एस

शंकर दास

राशिद खान

मुकेश कुमार

खलीन एच जोशी

सी मुनियप्पा

अनुरा रोहन्ना

संजय कुमार

के प्रबागरन

——————————-

 

 

  • Related Posts

    Jamshedpur News :विधायक पूर्णिमा साहू ने टाटा स्टील यूआईएसएल महाप्रबंधक से आवासीय कार्यालय में की मुलाकात, जनसमस्याओं पर जताई चिंता, शीघ्र समाधान के दिए निर्देश

    जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) के महाप्रबंधक आर के सिंह से एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में मुलाकात…

    Read more

    AAJ KA RASIFAL :09 जुलाई 2025 के पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी

    सम्पर्क:- पं कुंतलेश पाण्डेय कॉल/व्हाट्सएप – 8877674432 आज का पंचांग दिनांक – 09 जुलाई 2025 वार – बुधवार विक्रम संवत् – 2082 अयन – दक्षिण गोल – उत्तर ऋतु –…

    Read more

    राजनीति

    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    • June 27, 2025
    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    • June 25, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    • June 18, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

    • June 16, 2025
    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि