लोहरदगा : झारखण्ड के लोहरदगा मे गुरूवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान हुये मुठभेड में सुरक्षाबल के जवानो ने तीन नक्सलियो को मार गिराया ।मुठभेड पेशरार इलाके में सहेदा पाट के जंगल में हुई । एसपी ने बताया की मारे गये तीनो नक्सलि झारखण्ड जनमुक्ति परिसषद के सदस्य है फिलहाल अभी मतको की शिनाख्त नही हुई है पुलिस ने दसे एके 47 भी बरामद किया है पुलिस अभी सर्च अभियान चला रही है
लोहरदगा के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया की हमे सुचना मिली थी की सहेदा पाट जेगल में नक्सली जुटे है जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसके दौरान नक्सलियो ने सुरक्षा बलो पर फायरिगं शुरू कर दी जबाब में सुरक्षाबलो ने भी फायरिगं की और तीन नक्सली मारे गये ।
Comments are closed.