झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग कि टीम ने जामताड़ा जिला का दौरा कर
अल्पसंख्यको कि हालात का जायजा लिया। मंगलवार को परिसदन भवन में
पदाधिकारियों के साथ विकास योजना का समीक्षा किया। आयोग के उपाध्यक्ष
याकूब अंसारी ने समीक्षा के दौरान कृषि, कल्याण एवं मत्स्य बिभाग कि
जमकर खिचाई कि। कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक
को जानकारी का अभाव है, शिक्षा कि कमी और सरकारी योजना कि जानकारी नहीं
है। ब्यूरोक्रेट के सहयोग नहीं मिलने के कारन अलसंख्यकों कि हालत दयनीय
है

