पटमदा– बोड़ाम थाना क्षेत्र के रापाचा गाँव मे बीती रात तीन हाथी ने हमला बोले दिया घटना लगभग रात 12 बजे की है जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई मरने वाले का नाम चयन सिंह है बताया जा रहा है की रात चयन सिंह(45 वर्ष ) अपने परिजनो के साथ सो रहे थे तभी अचानक दलमा जंगल से हाथियो का एक झुंड निकाला और चयन सिंह को अपने सुंड से उठा कर पटक दिया जिससे घटना स्थल पर ही चयन सिंह की मौत हो गई जिस वजह से गाँव मे सन्नाटा पसरा है सुबह जानकारी मिलते ही सैकड़ो लोगो की भीड़ जुट गई । बता दे की चयन सिंह के परिवार मे पत्नी के अलावा एक 10 वर्षीय पुत्र भी है
