आसनबनी पंचायत के असंबनी गाँव के ग्रामीणो ने बड़ी संख्या मे सोमवार को उपायुक्त से मिलकर उनको ज्ञापन सौपा और जिंदल का समर्थन की बात कही , एवं 8 मार्च को होने वाले जनसुनवाइ के लिए ग्रामीणो का पूर्ण समर्थन बताया , ग्रामीणो द्वारा दिये गए आवेदन मे लिखा गया है की जिंदल का विरोध जो लोग कर रहे है वे बाहरी लोग है और उनका जमीन भी इस क्षेत्र मे नहीं है और वे प्रभावित भी नहीं है , उन्होने विरोधियो पर आरोप भी लगाया की वे क्षेत्र का विकाश नहीं होने देना चाहते है , यहाँ यह बताना जरूरी है की जिंदल कंपनी के स्थापना के लिए 29 जनवरी को असंबनी मे जनसुनवाइ का आयोजन किया गया था लेकिन किसी कारण वश वह नहीं हो पाया अब जनसुनवाइ 8 मार्च को आसनबनी कछारी मैदान मे होगी जिसके लिए कंपनी ने ज़ोर शोर से तैयारिया सुरू कर दिया है , कंपनी के अधिकारियों ने थाना प्रभारी से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की , उपायुक्त कार्यालय जाने वालो मे मुख्य रूप से कृष्णा महाकुड़ , आसीत बाराँ महाकुड़ , दीपक महाकुड़ , विजय गिरि , भोला गिरि , भोला महाकुड़ , अरुण गिरि , बिरेन गिरि , गगन गिरि ।
Comments are closed.