संवाददाता जामताड़ा
हाय रे पानी क्या हालत बना दी है लोगों कि. आदमी तो प्यास बुझाने के लिए कही से पानी का जुगार लगा ले लेकिन खुन्ये से बंधा जानवर क्या करे. माघ महीना अभी समाप्त भी नहीं हुआ है और अभी से ही जिला में पानी कि समस्या गहराने लगी है. मिहिजाम नगर पंचायत में लोग पानी के लिए परेशान है. हो भी क्यों नहीं चापाकल में जो ताला लटक रहा है.
जी हाँ मिहिजाम नगर पंचायत के हांशीपहाड़ी वार्ड नंबर १८ के ग्वालपाड़ा में आलम यह है कि आदमी तो आदमी यहाँ जानवर के लिए भी प्यास बुझाना किसी जंग को जितने से कम नहीं है. कहने को यहाँ ६ चापाकल लगे है लेकिन काम का मात्र एक है. ४ पहले से ही खराब है और एक में ताला लटक रहा है. केवल एक चापाकल है जिससे पुरे पाडा को पानी मिल रहा है.
पानी कि समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत सम्बंधित विभग और नगर पंचायत में कि है लेकिन अब तक किसी कि ओर से कोई पहल नहीं किया गया है. जबकि मामूली रिपेयरिंग के बाद अधिकांश चापाकल चालु हो सकते है. इससे भी गंभीर समस्या हः बन गया है कि किसी ने चापाकल में ताला लगा दिया है. जब भी कोई पानी लेने जाता है ताला लगा पाता है.
ग्वालपाडा के इस हिस्से में लगभग तीन चार सौ लोग निवास करते है और मुख्य रूप से उनका पेशा दूध का है. खुद पिने के लिए तो कही से जुगार लगा लेते है लेकिन मवेशियों के लिए कहा से पानी का जुगार करे. न तो इस पर नगर पंचायत गंभीर है और न पेयजल विभाग
Comments are closed.