संवाददाता,जमशेदपुर ,28 अक्टुबर


जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत आसनबनी ग्राम निवासी बिमल नायक नामक युवक की हत्या कर अज्ञात लोगो द्वारा धातकीडीह गांव तलाब के समीप फेक दिया गया था। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही जादूगोड़ा थाना प्रभारी अरविन्द प्रसाद यादव व सर्किल इन्सपेक्टर हिमांसु मांझी दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहंुचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया मृतक के सर में ज्यादा जख्म पाया गया है जबकि उनके होठ तेज धार हत्यार से काटा गया है। ग्रामीणों तथा परिवार के अनुसार मृतक सरल-स्वभाव का व्यक्ति था तथा किसी के साथ कोई रंजीश नही होने की बात कही हैं।
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है और मामले की तहकीकीत में जुट चुकी है.