राहुल राज
जहानाबाद ।
रेलवे स्टेशन परिसर में एक बन्दर ने महीनों से आतंक फैला रखा है। सैकड़ों लोगों को काट चुके इस बन्दर को पकड़ने के लिए रेलवे अौर स्थानीय प्रसाशन इन दोनों ने कोई प्रयास नहीं किये। नगर परिषद जिसकी जिम्मेवारी बनती है वो तो इसे समस्या मानने को तैयार ही नहीं है।
आप लोग बहुत सारे सत्याग्रह सुने होगें परन्तु ये सुनने थोड़ा अजीब सा है. जहानाबाद में स्टेशन परिसर में नागरिकों का एक समूह बन्दर से मुक्ति दिलाने के लिए सत्याग्रह कर रहा है।
देखते हैं सत्याग्रह का यह अस्त्र जहानाबाद वासियों को बन्दर के आतंक से मुक्ति दिला पाता है या नहीं।
Comments are closed.