जहानाबाद।
जिले मे शराब के धंधों में लिप्त धंधेबाजों पर चला पुलिस का डंडा। पुलिस ने एसएसबी के साथ संयुक्त अभियान चला कर नगर थाना क्षेत्र के बभना गांव के महादलित टोला में संचालित दर्जनों अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया है और साथ ही साथ दस लीटर देसी शराब के साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चारों धंधेबाज पिछले कई दिनों से शराब के धंधे में लिप्त बताये जा रहे हैं। गिरफ्तार भुवन मांझी, पुनीत मांझी, बौधा मांझी और कारन मांझी हैं। ये सभी बभना गांव के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि शराबबंदी के बाद से कई गांव में अवैध रूप से देशी शराब निर्माण की खबर पुलिस को मिल रही थी। इससे पूर्व भी बभना महादलित टोले में छापेमारी कर कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया था। बावजूद इसके इस गांव में अवैध देशी शराब बनाने का धंधा कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है। पुलिस की इस कार्रवाई में तकरीबन दो दर्ज़न भट्टी को ध्वस्त करते हुये कई क्विंटल जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया। इस बाबात नगर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाल ने बताया कि छापेमारी कर दस लीटर देसी शराब के साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। वही उन्होंने कहा कि शराब निर्माण की रोकथाम के लिए आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
Comments are closed.