जहानाबाद।
पटना-गया रेलखंड पर बुधवार को रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. ट्रेन के ड्राइवर की समझ से उस वक़्त एक बड़ा हादसा टल गया जब पटना-गया रेलखंड के कड़ौना हाल्ट के पास मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कड़ौना हाल्ट के पास मानवरहित रेलवे क्रासिंग पार करते वक्त जेसीबी रेलवे ट्रैक पर फंस गई. इसी दौरान तेज़ रफ़्तार ट्रेन को देख कर किसी तरह जेसीबी के ड्राइवर और स्थानीय लोगो ने ट्रैक से जेसीबी को किनारे किया.
इस दौरान ट्रेन जेसीबी के काफी करीब आ पहुंची थी. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर किसी तरह ट्रेन को रोक दिया जिससे काफी देर तक कड़ौना हाल्ट पर अफरातफरी मची रही. इस घटना से आक्रोशित लोगो ने जेसीबी ड्राइवर को पकड़ कर आरपीएफ के हवाले कर दिया. इसे लेकर करीब आधा घंटे तक कड़ौना हॉल्ट पर ही जनशताब्दी रुकी रही. बाद में ट्रेन को गंतव्य के लिये रवाना किया गया.
Comments are closed.