राहूल राज
जहानाबाद।
टेहटा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोर्ट हाजत से फरार दो शातिर अपराधियों में से एक सूरज उर्फ़ विभीषण समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में राकेश कुमार उर्फ तरिया जहनाबाद के बैरागीबाग के रहने वाले बताये जाते हैं जबकि दूसरा पंकज कुमार जो काको थाना के असियाम गांव का रहने वाला है.
गिरफ्तार तीनों अपराधियों से एएसपी संजय कुमार सिंह, एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह एवं टेहटा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गहन पूछताछ करने में जुटी है. बताते चले की कुख्यात वाहन लुटेरा हिमांशु एवं सूरज उर्फ़ विभीषण 12 अप्रैल को कोर्ट में पेशी के दौरान कोर्ट हाजत के वेंटिलेटर तोड़ कर भाग निकला था. इसके बाद एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर पुलिस ने जाल बिछा रखा था और इसी दरम्यान पुलिस को गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुये टेहटा एनएच-83 पर स्थित टाटा मोटर्स एजेंसी के समीप से लूट के सामान सहित तीन अपराधी को धर दबोचा.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से सफेद कलर की चोरी के एक सूमो विक्टा, एक देशी कट्टा, 315 बोर की दो जिन्दा कारतूस, तीन बोतल अंग्रेजी शराब सहित कई उपकरण बरामद किये गये है. इधर इस बावत एएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी कि टेहटा थाना अंतर्गत एनएच-83 पर स्थित टाटा मोटर्स एजेंसी के समीप कुछ अपराधी बैंक लूट की योजना बना रहे है.
जिसके आलोक में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान तीन कुख्यात अपराधी को दबोच लिया गया है जबकि पाँच अन्य अपराधी भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ़्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है. गिरफ़्तारी तीनों अपराधियों पर पारस बिगहा थाना और टेहटा थाना में दर्ज़न मामला दर्ज है. वही पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है.
Comments are closed.