लाहूल राज
जहानाबाद ।
कड़ौना ओपी क्षेत्र के साई हीरो शो रूम के समीप मतेंद्र यादव नामक युवक को अज्ञात अपराधियों ने चाकू मार कर घायल कर दिया है। घायल युवक को ग्रामीणों के मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत को देखते हुए पीएसीएच रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल युवक कड़ौना ओपी अंतर्गत गुडेडिया पर गांव का रहने वाला है। जो पेशे से ट्रेक्टर चालक है, और वह मसौढ़ी के महाराजगंज से ट्रेक्टर अनलोड कर अपने घर जा रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साई हीरो शो रूम के पीछे के रास्ते पैदल अपने घर जा रहा था कि पीछे अज्ञात अपराधियों ने चाकू मार कर फरार हो गये। घायल मतेंद्र बेहोशी हालत में रास्ते पे पड़े देख ग्रामीणों ने आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति को देखते हुये पीएसीएच रेफर कर दिया है।
Comments are closed.